विद्यालय परिवार द्वारा धूमधाम से मनाया गया ‘हिन्दी दिवस’
--
सेंट पीटर्स एकेडमी, गोविन्दपुर, प्रयागराज के पावन प्रांगण में दिनांक 14 सितम्बर 2024 को हर्षोल्लास के साथ ‘हिन्दी दिवस’ मनाया गया । इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने भाषण, निबन्ध, नृत्य, गीत तथा नाट्य प्रस्तुतियों द्वारा सबका मन मोह लिया।
छात्र और छात्राओं ने अपने विद्यालय में ही नही अपितु अन्य विद्यालयों की प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग किया जिसमें ‘रोटरी क्लब प्रयागराज मण्डल’ द्वारा आयोजित ‘वाग्मिता’ प्रतियोगिता में शाम्भवी मिश्रा ने कांस्य पदक तथा तरुण मित्र ने अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन से पुरस्कार प्राप्त किया और जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल में ‘वागीशा’ प्रतियोगिता के अन्तर्गत वरुण जायसवाल ने हिन्दी टंकण तथा रुद्राक्षी रावत, वाची मिश्रा, आकांक्षा, आयशा, देवर्षिका आदि ने नृत्य नाटिका प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया ।
विद्यालय के प्रबंधक श्री अब्दुल रफीक जी ने प्रतियोगी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया तथा अपने सम्बोधन में हिन्दी भाषा की महिमा का बखान करते हुए देश और समाज के विकास के लिए उसकी भूमिका का वर्णन किया और अपनी इन पंक्तियों द्वारा कार्यक्रम का समापन किया ।
“भारत में हर भाषा का सम्मान है, पर हिन्दी ईश्वर का वरदान है।”